ICC द्वारा पहली बार आयोजित की गयी महिला अंडर-19 t 20 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 women’s T20 World Cup) टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीत ली है। भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कप्तान शैफाली वर्मा और उनकी पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
ICC द्वारा पहली बार किया गया आयोजित
ICC ने महिला अंडर -19 T20 वर्ल्ड कप (ICC Women Under-19 T20 World Cup) का पहली बार आयोजन किया है। इससे पहले इस प्रतियोगिता को आयोजित नहीं किया गया था। पहली बार आयोजित किये गए टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम कर लिया है।
T20 वर्ल्ड कप में टीम के सदस्य
शैफाली वर्मा – कप्तान
श्वेता सेहरावत
ऋषिता बासु
पार्श्वी चोपड़ा
अर्चना देवी
फलक नाज़
हर्ली गाला
ऋचा घोष
मन्नत कश्यप
सोनिया मेंधिया
टीटस साधु
शबनम
सौम्य तिवारी
गौंगडी तृषा
सोनम यादव
फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया
ICC महिला अंडर -19 t 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराकर, टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया इतिहास रच डाला। भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन ही बना पायी। इंग्लैंड की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर्स भी पूरे नहीं खेल पायी और पूरी टीम मात्र 68
रनो के मामूली स्कोर पर ही पेवेलियन लौट गयी। इंग्लैंड की टीम की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही ऐसे थे जो दहाई का आंकड़ा छू पाए। इंग्लैंड की तरफ से रायना ने सर्वाधिक 19 रन बनाये।
भारतीय टीम ने आराम से पूरा किया लक्ष्य
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने की लिए मात्र 69 रनों का ही लक्ष्य मिला। इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए शैफाली वर्मा और उनकी पूरी सेना पूरी तन्मयता से जुट गयी और इंग्लैंड को जवाब देते हुए 3 विकेट के नुक्सान पर 14 ओवरों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। भारत की तरफ से सौम्या तिवारी ने 24 रनों की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। भारतीय बॉलर्स ने बहुत ही सधी हुई और सटीक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को पूरे 20 ओवर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और केवल 68 रन के मामूली स्कोर पर पूरी टीम को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सभी भारतीय बॉलर्स ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बहुत ही उम्दा बॉलिंग की। सभी भारतीय बॉलर्स ने विकेट झटके l
फाइनल मैच में भारतीय बॉलर्स पर एक नजर
अर्चना देवी – 3 – 17 – 2
पार्श्वी चोपड़ा – 4 – 13 – 2
टीटस साधु – 4 – 6 -2
वहीँ सोनम यादव, शैफाली वर्मा, और मन्नत कश्यप को 1 – 1 विकेट प्राप्त हुए।
BCCI ने की इनाम की घोषणा
महिला अंडर – 19 टीम की इस ऐतिहासिक जीत और देश का नाम रौशन करने के उपलक्ष्य में बी सी सी आई ने इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे सभी सदस्यों के लिए 5 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।
Read Our Previous Post – Click To Read
FAQ – ICC Under-19 women’s T20 World Cup
क्या यह ICC द्वारा पहली बार किया गया आयोजित है ?
ICC ने महिला अंडर -19 T20 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 women’s T20 World Cup) का पहली बार आयोजन किया है
पहला महिला अंडर -19 t20 वर्ल्ड कप किसने जीता ?
पहला महिला अंडर -19 t20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता है।