Meet All New Maruti Suzuki Jimny l मिलिए नयी नवेली मारुती सुजुकी जिम्नी से

दोस्तों भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की ऑफ रोडर एस यू वी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) का, मारुती के चाहने वाले लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे l जिम्नी के साथ मारुती भी ऑफ रोडिंग के सेगमेंट में उतर आयी है l जिप्सी के बंद होने के 4 वर्षो के लम्बे इंतजार के बाद मारुती अपने चाहने वालो के लिए जिम्नी के रूप में अपनी नयी ऑफ रोडर गाडी लेकर आयी है l आइये जानते हैं नयी jimni को थोड़ा नजदीक से

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

मारुती ने नयी जिम्नी (Maruti Jimny) में कई नए प्रयोग किये हैं l जिम्नी भारतीय बाजार में कैसा प्रदर्शन कर पायेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा l लेकिन मारुती ने अपनी तरफ से इस गाडी को एक परफेक्ट पैकेज बनाने की पूरी कोशिश की है l

Maruti Jimni Exterior l मारुती जिम्नी का एक्सटेरियर

दोस्तों मारुती ने नयी जिम्नी के दो वेरिएंट बाजार में पेश किये हैं, जिनमे एक है जीटा (ZETA) और दूसरा है अल्फा (ALPHA) l MARUTI JIMNY ALPHA इस गाडी का टॉप मॉडल है, इसमें MARUTI JIMNY ZETA के मुकाबले कुछ फीचर्स भी ज्यादा दिए गए हैं l
मारुती ने इस गाडी को कुल 7 रंगो में पेश किया है जो कि हैं – Sizzling Red (तेजस्वी लाल), Bluish Black (काला), Granite Grey (ग्रेनाइट ग्रे), Nexa Blue (नेक्सा नीला), Pearl Arctic (मोती आर्कटिक), White (सफ़ेद)
इसके साथ ही इसमें आटोमेटिक LED हेडलैंप दिए गए हैं जो खुद ही सेंसर के द्वारा दिन और अँधेरा पहचान कर ऑपरेट होंगे
इसके टॉप मॉडल में एलाय व्हील दिए गए हैं
पीछे के शीशे पर डिफॉगर (DEFOGGER) diya गया है
Maruti Jimny, Mahindra Thar And Force Gurkha Exterior Comparission l मारुती जिम्नी, महिंद्रा थार और फाॅर्स गुरखा में एक्सटेरियर की तुलना

Exterior / एक्सटेरियरMaruti Jimny / मारुती जिम्नीMahindra Thar / महिंद्रा थारForce Gurkha / फाॅर्स गुरखा
Length/लम्बाई3985 mm3985 mm4116 mm
Width/ चौड़ाई1645 mm1820 mm1812 mm
Height/ ऊंचाई1720 mm1844 mm2075 mm
Wheel Base/ व्हील बेस2590 mm2450 mm2400 mm
Ground Clearence/ ग्राउंड क्लीरेंस210 mm226 mm205 mm
Head Lamp/ हेड लाइटएल ई डीहेलोजनएल ई डी
Head Lamp Washer/हेड लैंप वॉशरहाँनहींनहीं
ORVMइलेक्ट्रिकली अडजस्टेबलइलेक्ट्रिकली अडजस्टेबलमैन्युअल
Rear Parking Sensorहाँहाँहाँ
Exterior Comparison between Maruti Jimny, Mahindra Thar And Force Gurkha

Maruti Jimny Interior – मारुती जिम्नी का इंटीरियर

मारुती ने इस गाडी के एंटेरियर में भी काफी काम किया है l जिम्नी के अंदर पावर विंडो के साथ ही रिवर्स कैमरा भी दिया है l 4 स्पीकर arkamys साउंड सिस्टम दिया गया है l बकेट सीट दी गयी हैं l मारुती ने इस गाडी में लक्ज़री का भी पूरा ध्यान रखा है l इंटीरियर में मारुती ने 7 इंच और 9 इंच की टच स्क्रीन दी है वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कार प्ले से लेस है l इसके साथ ही इस गाडी में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल दिया गया है l हाँ लेकिन इसका IRVM मैन्युअल ही है, IRVM भी बाकी सभी आटोमेटिक फीचर्स की तरह ही ऑटो डिम्मिंग दिया जाना चाहिए था l जिन गाड़ियों के साथ जिम्नी का मुकाबला है उनके साथ एक बार इसके इंटीरियर की तुलना देख लेते हैं –

Interior/एंटेरियरMaruti Jimny / मारुती जिम्नीMahindra Thar / महिंद्रा थारForce Gurkha / फाॅर्स गुरखा
Power Window/पावर विंडोहाँहाँहाँ
IRVMमैन्युअलमैन्युअलमैन्युअल
Infotainment System/ इंफोटेनमेंट9 इंच टच स्क्रीन7 इंच टच स्क्रीन7 इंच टच स्क्रीन
Automatic Climate Control/आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोलहाँनहींनहीं
Android Auto And Apple car Play/एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्लेवायरलेसहाँहाँ
Driver Display/ ड्राइवर डिस्प्लेएम् आई डी एनालॉगएम् आई डी एनालॉगएम् आई डी एनालॉग
Maruti Suzuki Jimny Interior Comparison with Mahindra Thar And Force Gurkha
Maruti Jimny Interior

Maruti Zimni Engine – मारुती जिम्नी का इंजिन

जिम्नी के अंदर मारुती ने K 15 B 1.5 लीटर पेट्रोल इंजिन पेश किया है जो 105 bhp की पावर और 134 Nm का टार्क उत्पन्न करता है l इस इंजिन के साथ मारुती ने जिम्नी में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है l जिम्नी को 4 WD ड्राइव ट्रैन के साथ उतरा गया है जो की इसको एक प्योर ऑफ रोडर गाडी बनाता है l idle start/stop की टेक्नोलॉजी भी कंपनी ने इसके अंदर दी है l इसके इंजिन की भी तुलना करके देखते हैं और फिर आप निर्णय कीजिये कौन बेहतर है l

Maruti JimnyMahindra TharMahindra TharMahindra TharForceGurkha
Engine/इंजिन1.5 लीटर पेट्रोल1.5 लीटर डीजल2.० लीटर पेट्रोल टर्बो2.2 लीटर डीजल2.6 लीटर डीजल
Power/ पावर105 PS118 Ps150 Ps130 Ps92 Ps
Torque/ टार्क134 Nm300 Nm320 Nm300 Nm250 Nm
Transmission/ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल6 स्पीड मैन्युअल6 स्पीड मैन्युअल
6 स्पीड आटोमेटिक
6 स्पीड मैन्युअल
6 स्पीड आटोमेटिक
5 स्पीड मैन्युअल
Drivetrain4 WDR WD4 WD / RWD4 WD4 WD
Maruti Suzuki Jimny Engine Comparison with Mahindra Thar and Force Gurkha

Maruti Jimny Safety Features – मारुती जिम्नी के सेफ्टी फीचर्स

मारुती ने जिम्नी के अंदर सुरक्षा की दृष्टी से अगर देखें तो 6 एयर बैग दिए हैं इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है l साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और हिल असिस्ट कंट्रोल भी दिया गया है l इसके साथ ही रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी सुरक्षा की दृष्टी से दिए गए हैं l

निष्कर्ष:

कुल मिलाकर मारुती जिप्सी के बंद होने के बाद एक लम्बे इंतजार के बाद मारुती ने ऑफ रोडिंग सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है l जिम्नी के मार्किट में आने के बाद इस सेगमेंट में भी कई गाड़ियों के लिए मुकाबला शुरू होने जा रहा है l मारुती जिम्नी मार्किट में कैसा असर दिखाएगी ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा l देखना होगा की अपने सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को जिम्नी किस हद तक टक्कर दे पाती है l

FAQ – Maruti Suzuki Jimny

क्या मारुती जिम्नी एक एस यू वी है ?

मारुती जिम्नी एक कॉम्पैक्ट एस यू वी है l

मारुती जिम्नी का माइलेज क्या है ?

मारुती जिम्नी का माइलेज कंपनी के अनुसार पेट्रोल पर 18 किमी प्रति लीटर है l

क्या जिम्नी डीजल इंजिन में भी उपलब्ध है ?

मारुती जिम्नी को अभी सिर्फ पेट्रोल इंजिन में ही बाजार में उतरा गया है l

Leave a Comment