PubG Game Coming Back India l भारत में जल्दी वापस आ सकता है Pub G

PubG game भारत में बहुत ही थोड़े समय में भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय मोबाइल गेम बन गया था जिसकी दीवानगी लोगो के सर चढ़कर बोलती थी l लोग इसके लिए दीवाने थे l भारत में PubG game को एक चीनी कंपनी टेनसेंट ( TENCENT ) लेकर आयी थी l लांच होने के कुछ समय में PUBG game भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा एवं यह भारत का सर्वश्रेष्ठ मोबाइल गेम बन गया l इसने भारत के मोबाइल गेम परिदृश्य (Esports Scenario ) को भी बहुत बढ़ाया l अब इसके भारत में फिर से वापस आने की कुछ सम्भावनाओ को बल मिला है l

Pub G Game Coming Back India
image: Social Media

First Choice In India l भारतीयों की पहली पसंद

PubG game कुछ ही समय में भारतीयों की पहली पसंद बन गया था l भारत में इस गमे को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली l बच्चो से लेकर युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम था Pub G भारत में l

Indian Government Banned Pub G l भारत सरकार द्वारा किया गया बैन

भारत में PubG game को चीनी आईटी कंपनी टेनसेंट ( TENCENT ) लेकर आयी थी l हालाँकि इसकी निर्माता दक्षिण कोरिया ( South Corea ) की कंपनी क्राफ्टन ( Krafton ) थी लेकिन दूसरे देशो में इसके प्रकाशक और वितरक ( Publisher And Distributor ) की भूमिका चीनी कंपनी टेनसेंट ( TENCENT ) निभाती थी l टेनसेंट ( TENCENT ) ने शुरुआत में इस गेम को भारत में लांच किया था l सन 2020 में कुछ सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत सर्कार ने इस गेम को बैन कर दिया था l भारत के इस गेम के प्रेमियों के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका था l

Krafton Removed Tencent l PubG game की निर्माता क्राफ्टन ने टेनसेंट की हटाया

PubG game की निर्माता दक्षिण कोरिआई कंपनी क्राफ्टन ने चीनी कंपनी टेनसेंट को अपने गेम पूरी तरह अलग कर दिया क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय भारत में PubG game के बैन होने का मुख्या कारण चीनी कंपनी को ही माना जा रहा था l कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उस समय खबर आयी थी की भारत सरकार सभी चीनी मोबाइल एप्प और गेम्स को कुछ सुरक्षा कारणों से बैन कर रही है l इसी कारन क्राफ्टन ने चीनी कंपनी टेनसेंट से खुद को अलग कर लिया l

हमारी बाकी पोस्ट पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें

PubG game Relaunched In India By Krafton l क्राफ्टन द्वारा भारत में फिर लांच किया गया

चाइना की कंपनी टेनसेंट से खुद को अलग करने के बाद 2021 में PubG game की निर्माता दक्षिण कोरियाई कंपनी क्रा फ्टन ( Krafton ) ने PubG game को भारत में बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ( Battlegrounds Mobile India ) के नाम से लांच किया lदोबारा लांच किये जाने पर भी PubG game ने मार्किट पर तुरंत ही अपनी पकड़ बना ली और भारत के लोगो में जो इसकी दीवानगी थी वो फिर अपना जलवा दिखने लगी l PubG game खेलने वाले भी बहुत खुश थे परन्तु उनकी ये ख़ुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी और लांच के 1 वर्ष से भी काम समय में भारत सरकार ने इसको सुरक्षा कारणों की वजह से जुलाई 2022 में फिर बैन कर दिया l क्योंकि सरकार द्वारा लगाई गयी कुछ आपत्तियों को क्राफ्टों ने दूर नहीं किया इसलिए सरकार को इसे फिर बन करना पड़ा l

Krafton Promised To Resolve All Issue l क्राफ्टन ने सरकार की सभी आपत्तियों को जल्द दूर करने का किया वादा

बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया Battlegrounds Mobile India (BGMI)बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन ने इस बार बैन होने के बाद लोगो से सभी मामलो को जल्द से जल्द निपटा लेने का वडा किया l कंपनी ने कहा थी की वो इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना मंत्रालय के साथ बातचीत कर रही है और सभी आपत्तियों को जल्दी दूर कर लिया जायेगा और अपने भारतीय फैंस के लिए जल्द ही गेम को फिर से उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे l

SEO कैसे करें, जानने के लिए – क्लिक करें

Pub G Game Coming Back India
Image : Social Media

FAQ

  1. क्या PubG game भारत में वापस आ सकता है ?

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Pub G की निर्माता कंपनी सरकार की सभी सुरक्षा आपत्तियों को दूर करके वापस आने की कोशिश कर रही है

  2. क्या PubG game को PC पर भी खेला जा सकता है ?

    हाँ, Pubg को PC पर भी खेला जा सकता है

  3. क्या Pubg एक चीनी गेम है ?

    नहीं, इसको दक्षिण कोरिया की कंपनी क्राफ्टन ने बनाया है l शुरुआत में दूसरे देशो में चीन की कंपनी टेनसेंट के पास ही इसके प्रकाशक और वितरक के अधिकारर थे जो भारत द्वारा चीनी कंपनी को भारत द्वारा बैन किये जाने के बाद उससे वापस ले लिए गए l

Leave a Comment