ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं l ऋषभ पंत मूल रूप से रूडकी उत्तराखंड के रहने वाले हैं l घरेलु क्रिकेट में वह दिल्ली की तरफ से खेलते हैं तथा IPL में भी दिल्ली की टीम से ही खेलते हैं l दिल्ली से रूडकी जाते समय शुक्रवार सुबह लगभग 5:30 बजे उनकी कार एक भयानक एक्सीडेंट में सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी जिसमे उनको गंभी चोटें आयी हैं l
How Did Rishabh Pant Met Accident – ऋषभ पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ ?
ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के दिल्ली से रूरकी के लिए जा रहे थे l सुबह लगभग 5:30 बजे जैसे ही वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे, बॉर्डर पर करके नारसन और मंगलौर के बीच उन्हें नींद की झपकी आ गयी जिससे उनकी तेज रफ़्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी और कई बार पलटी खा गयी जिससे कार में आग भी लग गयी l जिस जगह ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ वहां से ऋषभ पंत का घर बस कुछ ही दूर रह गया था l हालांकि इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद भी ऋषभ पंत ने अपनी हिम्मत नहीं खोयी l
A Bus Driver Rescue Rishabh Pant – बस ड्राइवर ने बचायी ऋषभ पंत की जान
एक्सीडेंट के समय सड़क पर दूसरी तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने कार को पलटते हुए देखा तो उन्होंने अपनी बस को साइड में रोक कर कार में घायल व्यक्ति की जान जान बचने के लिए कार के पास पहुंचे l हालाँकि बस ड्राइवर सुरेंद्र मान क्रिकेट नहीं देखते इसलिए वो ऋषभ पंत को नहीं पहचानते थे परन्तु उनकी बस में सवार कुछ यात्रियों ने ऋषभ को पहचान लिया था l घायल ऋषभ पंत ने भी उनको अपने बारे में बताया और साथ ही अपनी माँ को फोनेकारने के लिए भी कहा परन्तु उस समय उनकी माँ का फ़ोन बंद था l इसके बाद उनको जल्दी से जल्दी अस्पताल भेजने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी l
How Many Injuries Are There – ऋषभ पंत को कितनी चोट आयी
ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को भयानक कार एक्सीडेंट में काफी चोटें आयी हैं जिनमें से कुछ चोटें गंभीर की श्रेणी में आती हैं l ऋषभ पंत के माथे पर दो कट के निशान हैं वही उनके कमर पैर और हाथ में भी चोटें आयी हैं l हालाँकि कार में आग भी लग गयी थी परन्तु ऋषभ पंत के शरीर पर डॉक्टरों को जले hue का कोई निशान नहीं मिला है l
MRI Reports Are Normal – MRI रिपोर्ट नार्मल आयी है
ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ICU में शिफ्ट किया गया है l मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों ने बताया है कि ऋषभ पंत के मस्तिष्क (Brain) और रीढ़ की हड्डी (Spine) की MRI स्कैन किया गया है और उसकी रिपोर्ट नार्मल आयी है l परन्तु अभी भी उनकी हालत स्थिर बानी हुई है l हालाँकि डॉक्टर ने बताया है की अब उनकी जान को कोई खतरा नहीं है l
PM MODI Talked To His Mother – प्रधानमंत्री मोदी ने की ऋषभ पंत की माँ से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत की माँ से फ़ोन पर बात कर उनसे ऋषभ पंत का हाल चल जाना और उनको सांत्वना भी दी तथा ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ की माँ से फ़ोन पर बात करने के साथ साथ ट्वीट कर ऋषभ के एक्सीडेंट को लेकर चिंता जताई और उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की l
हम भी ऋषभ के जल्दी से जल्दी ठीक होने कामना करते हैं l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट देखने के लिए – यहाँ क्लिक करें
हमारी बाकी पोस्ट पढ़ने के लिए – यहाँ क्लिक करें l
Gd news
Thank you