Information

What Is UPI ID In Hindi?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे UPI ID क्या है (What Is UPI ID)? UPI, डिजिटल पेमेंट शुरुआत (Initiate Digital Payment) करने का बहुत ही सुरक्षित और आसान तरीका है। ये एक वर्चुअल पेमेंट अड्रेस (Virtual Payment Address) है जो रियल टाइम में ही पेमेंट सेटल करता है। भारत सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने 2016 में UPI (Unified Payment Interface) को देश में जारी किया था।

What Is UPI ID? UPI ID क्या है?

UPI ID आपकी एक पहचान के रूप में प्रयोग किया जाता है जो कि आपके बैंक कहते के साथ एकीकृत होता है। किसी भी UPI payment Application को प्रयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता भी होना जरुरी होता है। आपकी UPI ID अर्थात आपकी UPI Identity जिसमे आपके बैंक खाता, बैंक का नाम, बैंक का IFSC और बाकी जानकारी निहित होती है और सभी जानकारियां अलग अलग उपलब्ध कराने की जरुरत नहीं होती और केवल UPI ID से ही पेमेंट किया जा सकता है।

What Is UPI ID, Image source – Google images

आपकी UPI ID आपका नाम या मोबाइल नंबर और बैंक का नाम शामिल हो सकता है जैसे यदि आपका मोबाइल नंबर 1234567890 है तो आपकी UPI ID – 1234567890@आपकाबैंक का नाम, हो सकता है।
UPI ID आपका वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (Virtual Payment Address) होता है अर्थात आपकी एक वर्चुअल पहचान होती है। किसी भी UPI App पर आपकी यही पहचान आपको पहचानने का काम करती है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) के अनुसार, UPI “एक ​​ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक) में, कई बैंकिंग सुविधाओं को मर्ज करने, सीमलेस फंड रूटिंग और मर्चेंट पेमेंट्स को एक हुड में जोड़ने का अधिकार देती है।”

RBI Launch UPI – रिज़र्व बैंक ने लांच किया UPI

UPI (Unified Payment Interface) अर्थात एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस को भारत सरकार ने रिज़र्व बैंक (Reserve Bank Of India) और राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation Of India) के साथ मिलकर तैयार किया और और रिज़र्व बैंक ने UPI को देश में जारी किया।
11 अप्रैल 2016 को UPI को देश में लांच किया गया था।

Famous Among People – लोगों के बीच मशहूर

बहुत ही काम समय में जनता के सहयोग से ये पूरे देश में बहुत लोकप्रिय हो गया। UPI के आने से पहले ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एनईएफटी (NEFT) या RTGS के माध्यम से ही करना पड़ता था जिसके लिए कई सारी डिटेल इकट्ठी करनी पड़ती थी जैसे खातेदार का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC आदि जिससे पेमेंट में काफी समय लगता था और जो कि एक लम्बी और जटिल प्रक्रिया होती थी। वहीँ UPI से पेमेंट करने के लिए इतनी सब जानकारियों की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ एक UPI ID द्वारा ही तुरंत पेमेंट किया जा सकता है।

Features Of UPI – UPI के फीचर्स

UPI, मनी पेमेंट का एक बहुत सरल, सुरक्षित, सुगम और त्वरित माध्यम है। आइये जानते हैं इसके मुख्य विशेषताएं क्या हैं –

What is UPI ID, Image source – Google Images

Strong And Safe Payment Security System – मजबूत और सुरक्षित भुगतान सुरक्षा व्यवस्था

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation Of India) द्वारा तैयार किये गए UPI, पेमेंट सिस्टम का सुरक्षा स्तर बहुत ही उच्च गुणवत्ता का है। ये अपने आप में एक बहुत ही सुरक्षित भुगतान प्लेटफॉर्म है।
UPI से लेनदेन करने के लिए हमे अपना बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड की कोई डिटेल देने की जरुरत नहीं होती, सिर्फ अपनी UPI ID देकर ही हम लेनदेन कर सकते हैं।

Free TO Use – फ्री प्रयोग

जनवरी 2020 से भारत सरकार ने UPI से लेनदेन को किसी भी प्रकार की फीस से मुक्त कर दिया है यानि UPI से लेनदेन करने पर पेमेंट लेने या देने वाले दोनों को ही किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

No Minimum Transaction Limit – कोई न्यूनतम लेन-देन सीमा नहीं

UPI पेमेंट सिस्टम में लेनदेन करने के लिए किसी तरह का कोई न्यूनतम लेनदेन सीमा तय नहीं की गयी है। इससे लेनदेन करने के लिए हम 1 रूपये का भी लेनदेन कर सकते हैं।

Instant Money Transfer – तत्काल धन हस्तांतरण

UPI द्वारा हम त्वरित धन हस्तांतरण कर सकते हैं वहीँ NEFT द्वारा अगर हम भुगतान करते हैं तो कभी पेमेंट पहुँचने में बहुत समय लग जाता है। अगर बैंक की छुट्टी होती है तो हम बैंक द्वारा NEFT से पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते। UPI से लेनदेन के लिए बैंक की छुट्टी की परवाह करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह बैंक की छुट्टी होने पर भी तत्काल धन हस्तांतरण करता है। UPI से किसी भी समय लेनदेन कर सकते हैं।

Credit card integration – क्रेडिट कार्ड एकीकरण

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़कर, यूपीआई, जो एक प्रमुख लेनदेन माध्यम के रूप में उभरा है, से फिनटेक प्लेटफॉर्म को लाभ होने की उम्मीद है। शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड और देश की सबसे व्यापक रूप से स्वीकृत भुगतान पद्धति यूपीआई के बीच एक लिंक स्थापित किया जाएगा।

Major UPI Apps In India – भारत में प्रमुख यूपीआई ऐप्स

AmazonPay, Googlepay, Phonepe, Paytm, CRED, आदि सहित UPI-सक्षम मोबाइल एप्प्स जो भारत में पायी जाती है। इन सभी ऐप्स को राष्ट्रीय भुगतान निगम ऑफ इंडिया (NPCI) के माध्यम से एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) ऐप, भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) के साथ उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

How To Create UPI ID? – यूपीआई आईडी कैसे बनाते हैं?

अगर आप भी अपनी UPI ID बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप (Step By Step) पूरी प्रक्रिया (Process) समझा देते हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी UPI ID बना सकते हैं।

  • यूपीआई भुगतान एप्लिकेशन डाउनलोड करें
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • यदि आप डुअल सिम फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो वह नंबर चुनें जिसे आप यूपीआई के लिए पंजीकृत करना चाहते हैं।
  • आपको उस सिम स्लॉट का चयन करने के लिए कहा जा सकता है जिसमें आपका मोबाइल नंबर मौजूद है l
  • आपके नंबर से भेजे गए एक एसएमएस के माध्यम से आपका मोबाइल नंबर सत्यापित किया जायेगा।
  • सूची में से अपने बैंक का नाम चुनें। आपके द्वारा पहले दर्ज किया गया मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपके बैंक में पंजीकृत है, जो आपके मोबाइल नंबर का उपयोग करके आपके बैंक खाते के विवरण को प्राप्त करने की अनुमति देता है।
  • यदि आप अपने बैंक को पहली बार लिंक कर रहे हैं, तो आपसे एक यूपीआई पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। इसे सेट अप करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के विवरण की आवश्यकता होगी।
  • आपका बैंक खाता अब यूपीआई के माध्यम से जुड़ गया है और आप अपना पहला भुगतान करने के लिए तैयार हैं!
  • अपनी बनायीं गयी UPI Pin को याद रखें, हर बार पेमेंट करने के लिए आपकी पेमेंट को वेरीफाई करने के लिए इस UPI ID की आवश्यकता पड़ेगी।

How to Make Payment Using UPI ID? UPI आईडी का उपयोग करके पैसे कैसे भेजें?

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का प्रयोग करना भी बहुत आसान है। पैसे ट्रांसफर करने का यह एक सरल तरीका है। UPI से पैसे ट्रांसफर करना समय की भी बचत करता है क्योंकि NEFT या IMPS और RTGS से पैसा ट्रांसफर करने में काफी समय बर्बाद होता है।
UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

  • अपने यूपीआई भुगतान एप्लिकेशन में लॉग इन करें और ‘यूपीआई/सेंड मनी विकल्प पर क्लिक करें l
  • भुगतान किये जाने वाली रकम एंटर (Enter) करें l
  • अपने फोन संपर्कों (Phone Contacts) से रिसीवर चुनें या मोबाइल नंबर अथवा रिसीवर की UPI ID दर्ज करें,यदि प्राप्तकर्ता का यूपीआई ऐप आपसे अलग है, तो उनकी यूपीआई आईडी मांगें और इसे दर्ज करें।
  • आप ‘स्कैन क्यूआर’ विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं और प्राप्तकर्ता के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं
  • उस बैंक खाते का चयन करें जिससे आप स्थानांतरण (Transfer) करना चाहते हैं और ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें
  • चयनित बैंक खाते से संबद्ध UPI पिन दर्ज करें l
  • राशि तुरंत आपके बैंक खाते से प्राप्तकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी l

दोस्तों अगर आपने यह लेख What Is UPI ID पूरा पढ़ा है तो हम उम्मीद करते हैं UPI, What Is UPI ID के बारे हमने आपको जो जानकारी दी है वो अच्छी तरह से आप समझ पाए हैं – धन्यवाद

Go To Home Click To Go Home
Checkout Official WebsiteUPI Official Website

FAQ – What Is UPI ID In Hindi?

Q- क्या UPI Payment सुरक्षित है?

Ans – भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation Of India) द्वारा तैयार किये गए UPI, पेमेंट सिस्टम का सुरक्षा स्तर बहुत ही उच्च गुणवत्ता का है। ये अपने आप में एक बहुत ही सुरक्षित भुगतान प्लेटफॉर्म है।
UPI से लेनदेन करने के लिए हमे अपना बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड की कोई डिटेल देने की जरुरत नहीं होती, सिर्फ अपनी UPI ID देकर ही हम लेनदेन कर सकते हैं।

Q- क्या UPI से तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

Ans – UPI द्वारा हम त्वरित धन हस्तांतरण कर सकते हैं वहीँ NEFT द्वारा अगर हम भुगतान करते हैं तो कभी पेमेंट पहुँचने में बहुत समय लग जाता है। अगर बैंक की छुट्टी होती है तो हम बैंक द्वारा NEFT से पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते। UPI से लेनदेन के लिए बैंक की छुट्टी की परवाह करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह बैंक की छुट्टी होने पर भी तत्काल धन हस्तांतरण करता है। UPI से किसी भी समय लेनदेन कर सकते हैं।

Q- UPI ID क्या है?

Ans – UPI ID आपकी एक पहचान के रूप में प्रयोग किया जाता है जो कि आपके बैंक कहते के साथ एकीकृत होता है। किसी भी UPI payment Application को प्रयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता भी होना जरुरी होता है। आपकी UPI ID अर्थात आपकी UPI Identity जिसमे आपके बैंक खाता, बैंक का नाम, बैंक का IFSC और बाकी जानकारी निहित होती है और सभी जानकारियां अलग अलग उपलब्ध कराने की जरुरत नहीं होती और केवल UPI ID से ही पेमेंट किया जा सकता है।

Vikrant Yadav

My self Vikrant Yadav. I am from Ghaziabad, Uttar Pradesh, India. I am post graduate and also have a diploma in pharmacy .

Recent Posts

Draupadi Murmu Biography In Hindi: एक प्रेरणादायक यात्रा

Draupadi Murmu Biography In Hindi: द्रौपदी मुर्मू, एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, जिन्होंने एक स्कूल शिक्षक के रूप में अपनी विनम्र…

1 year ago

Uttapam Recipe In Hindi: स्वादिष्ट और बनाने में आसान दक्षिण भारतीय व्यंजन

नम्स्कार दोस्तों, इस लेख में, हम आपको घर पर Uttapam Recipe की चरण-दर-चरण प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। मुंह में…

1 year ago

Cutlet Recipe Hindi: A Delicious and Easy-to-Make Snack

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में, हम आपको हिंदी में स्वादिष्ट Cutlet Recipe Hindi के लिए step-by-step जानकारी प्रदान करेंगे। कटलेट…

1 year ago

Delicious Momos Recipe In Hindi : A Taste of Tibet

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में, हम आपको एक सरल और मुंह में पानी लाने वाली momos recipe in…

1 year ago

Pav Bhaji Recipe: एक स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाला भारतीय स्ट्रीट फूड

क्या आप एक स्वादिष्ट और हार्दिक भारतीय व्यंजन को पसंद करते हैं? इस लेख में, हम Pav Bhaji Recipe, पाव…

1 year ago

Veg Biryani Recipe in Hindi: A Delicious and Nutritious Dish

Veg Biryani Recipe in Hindi: वेज बिरयानी एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट चावल का व्यंजन है जिसे पूरे भारत में बहुत…

1 year ago